आज मैं हिंदी सिखाऊं ,
स्वर सा ! तुझ संग ब्याह रचाऊ ।
अ से ! अपना तुझे बना लूँ ,
आ सा ! आस मिलन की लगाऊं ।
इ सा ! तुझ संग इश्क लडाऊं ,
ई सी ! बीबी तुझे बनाऊं ।
उ सा ! उम्र भर साथ निभाएं ,
ऊ सी ! अपनी ऊँची शान करें ।
ए से ! फेरे लेकर हम ,
ऐ से ! मै तू एक हो जाए ।
ओ सा ! ओर किसी को न निहारूं ,
औ से ! औरत हो या बाला ।
अं से ! अपना अंश बनाये ,
ँ सा ! चाँद पे घर बनाए ,
ऋ सी ! कृपा हो रब की ,
--- सी ! आजा तेरी माँग भरूँ ।
स्वर-व्यंजन सा ! साथ निभाऊं ,
जी करता है लिखता जाऊं ।
छंद दोहे से ! गहने पहनाकर ,
कविता सी ! तुझे सजाऊं ।
गीत संगीत से ! हम मिल जाएँ ,
कहानीं सा ! जीवन बिताएँ ।
आज मैं हिंदी सिखाऊं ,
स्वर सा ! तुझ संग ब्याह रचाऊँ ।
// मैं वितरागी //*****************
No comments:
Post a Comment