मेरी हिंदी ,
प्यारी हिंदी ,
सारे जग से न्यारी हिंदी ।
चाहे लगानी आये ना बिंदी ,
चाहे कहे कोई, चोर चिंदी ।
फिर भी हरपल लिखूँ ,
मेरी हिंदी ,
तेरी हिंदी ।
पर भाषा ना मैं बोलूं ,
किसी के आगे-पीछे ना डोलूँ ।
बार बार मेरे लब बोलें ,
मेरी हिंदी ,
प्यारी हिंदी ।
मात्राओं का ज्ञान नहीं ,
मेरी तरफ किसी का ध्यान नहीं ।
बोलूँ वहीं , मै जाऊँ कहीं ,
मेरी हिंदी ,
न्यारी हिंदी ।
गद्य-पद्य मैं ना जानूं ,
किसी कवि को ना पहचानूं ।
इसको ही बस अपना मानूँ ,
मेरी हिंदी ,
कैसी हिंदी ।
छंद-दोहे का भेद नहीं ,
मुझे लिखने पर खेद नहीं ।
जाऊँ कहीं " मैं वितरागी " गाऊँ वहीँ ,
मेरी हिंदी ,
ऐसी हिंदी ।
सारे जग से न्यारी हिंदी ,
मेरी हिंदी तेरी हिंदी '
सबसे ऊपर मेरी हिंदी ।
// मैं वितरागी //****************
No comments:
Post a Comment