Monday, November 11, 2013

बिन तेरे

-------// बिन तेरे //--------
--------------------------
तू नही , पर मैं अकेला ।
बिन तेरे , खुदी से खेला ।।

संगदिल नहीं , पर तन्हा अकेला ।
बिन तेरे , तन्हाई से खेला ।।

शब्द नही , पर भावों का मेला ।
बिन तेरे , भावों से खेला ।।

ख़ुशी नही , पर गमों का रेला ।
बिन तेरे , गमों से खेला ।।

तन नही , पर मन अकेला ।
बिन तेरे , मन कहीं न खेला ।।

मैं नही , पर दिल अकेला ।
बिन तेरे ," मैं वीतरागी " संग खेला ।।
// मैं वितरागी //*******************
*********************************

No comments:

Post a Comment