Monday, November 11, 2013

बिन तेरे

-------// बिन तेरे //--------
--------------------------
तू नही , पर मैं अकेला ।
बिन तेरे , खुदी से खेला ।।

संगदिल नहीं , पर तन्हा अकेला ।
बिन तेरे , तन्हाई से खेला ।।

शब्द नही , पर भावों का मेला ।
बिन तेरे , भावों से खेला ।।

ख़ुशी नही , पर गमों का रेला ।
बिन तेरे , गमों से खेला ।।

तन नही , पर मन अकेला ।
बिन तेरे , मन कहीं न खेला ।।

मैं नही , पर दिल अकेला ।
बिन तेरे ," मैं वीतरागी " संग खेला ।।
// मैं वितरागी //*******************
*********************************

मैं वितरागी

Wednesday, September 18, 2013

तेरा यौवन

चंचल-चपत , तेरा यौवन...,
मोर का नाँच , फीका लागे ।

वर्ण तेरा ,गोरा इतना...,
ताज , मुझको मैला लागे ।

जुल्फे तेरी , इतनी घनेरी...,
नभ में तारे भी कम लागे ।

नयन तेरे हैं मस्त नशीले...,
मय का नशा न मुझपर साजे ।

गालों पर तेरे इतनी लाली....,
भोर का सूरज , फीका लागे ।

होंठ तेरे हैं इतने रसीले....,
अमृत ना मुझको साजे ।

मस्त-मस्त गदराया यौवन...,
रति का योवन , फीका लागे ।

तेरी काया की क्या तारीफ़ करूं...?
" मैं वितरागी " के शब्द ना इससे आगे ।
// मैं वितरागी //*******************

भवरा

प्रेम संगीत